Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आमिर खान ने पत्नी किरण और बच्चों संग काटा एनिवर्सरी का केक

 बॉलीवुड स्टार आमिर खान और फिल्ममेकर किरन राव ने सोमवार को गिर नेशनल पार्क में अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस दौरान वहां उनके बेटे आजाद और बेटी इरा भी मौजूद थे। उन्होंने वहां केक भी कट किया। इस खास इवेंट के दौरान वहां कुछ फैन्स भी मौजूद थे। वहां के सेलेब्रेशन से जुड़े कुछ फोटो और वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि परिवार ने एक साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया। किरण और आमिर के बेटे आज़ाद ने केक कटिंग के दौरान उनकी मदद की क्योंकि उन्होंने एक काफी बड़ा केक काटा।

इतना ही नहीं इस जोड़े ने बाद में फैंस के साथ भी तस्वीरें क्लीक कराई जो गिर नेशनल पार्क में मौजूद थे। एक वीडियो में आमिर ने अपनी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए ‘प्यार का मौसम’ फिल्म का गाना ‘तुम बिन जाना कहा’ गाया था।

बता दें कि आमिर और किरण ने 28 दिसंबर साल 2005 में शादी की थी। वह किरण से कैसे मिले, इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने पहले कहा था, “मैं किरण से उस वक्त मिला था जब मैं ‘लगान’ के लिए शूट कर रहा था। वह उस समय एडी (को-डायरेक्टर) थीं, लेकिन उस समय हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था, हम दोस्त तक नहीं थे। उस दौरान मेरा तलाक को कुछ ही दिन हुए थे। एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, “एक बार उनका फोन आया और मैंने आधे घंटे तक उनसे फोन पर बात की और जब फोन कट किया तो मैंने कहा,! माई गॉड मैं उससे बात कर रहा हूं।”

बात अगर आमिर के एक्टिंग करियर की करें तो पिछली बार वह फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में नजर आए थे जो एक मेगा-बजट फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का रिस्पॉन्स बेहद निराशाजनक रहा था। जल्द आमिर खान करीना कपूर के साथ फिल्म ‘लाला सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म हॉलीवुड की हिट ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है।

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement