Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डिलीवरी से पहले ड्रीम होम तैयार करने में जुटीं करीना, शेयर की फोटो

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। बस कुछ ही समय बाद वह अपने दुसरे बच्चे का स्वागत करेंगी। लेकिन नए मेहमान के इस दुनिया में आने से पहले ही करीना आने वाले बच्चे के कमरे की प्रॉपर डिजाइनिंग करना चाहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कमरे की डिजाइनिंग करते हुए एक झलक पेश की है जिसमें उन्होंने इसे अपना ड्रीम होम बताया है। तस्वीर में करीना अपनी फेवरेट डिजाइनर के साथ कमरे में खड़ी उन्हें कुछ बताती हुई नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा- ”दोबारा अपनी फेवरेट डिजाइनर के साथ…ड्रीम होम।”

डिजाइन किए जा रहे इस कमरे में किताबों से भरे कपबर्ड्स भी हैं। पिछले साल करीना कपूर और सैफ अली खान ने सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की थी। इस गुडन्यूज के आने के कुछ समय बाद सैफ के बर्थडे पर करीना का बेबी बंप फ्लॉन्ट करते वीडियो भी सामने आया था।

पिछले दिनों करीना ने अपने आने वाले बच्चे के नाम को लेकर भी चर्चा में आई थीं। उन्होंने कहा था कि पिछली बार तैमूर के नाम को लेकर काफी बवाल हुआ था। इस बार वे इस बात को ध्यान में रखते हुए किसी नाम के बारे में सोचेंगे। उनके आने वाले बच्चे का नाम फैंस के लिए सरप्राइज है।

बता दें कि कुछ समय पहले करीना सैफ की फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग के लिए धर्मशाला गईं थीं। यहां सैफ, करीना और तैमूर साथ में थे। धर्मशाला में करीना ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। उन्होंने तैमूर और मलाइका अरोड़ा संग शानदार फोटोज शेयर की थी।

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement