एमएक्‍स टकाटक इंफ्लूएंसर खुशी पंजाबन ने #MyWowWoman चैलेंज के बारे में बात की, यह चैलेंज महिलाओं की उनके हर अवतार में प्रशंसा करता है - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Popular Posts

Breaking News

latest

एमएक्‍स टकाटक इंफ्लूएंसर खुशी पंजाबन ने #MyWowWoman चैलेंज के बारे में बात की, यह चैलेंज महिलाओं की उनके हर अवतार में प्रशंसा करता है

डिजिटल वर्ल्ड में मशहूर खुशी ने कहा कि वह करीना कपूर खान की तरह बनना चाहती हैं ,  जिन्‍होंने   वुमनहुड के हर पहलू को एक अनुभवी की तरह अपनाया...

डिजिटल वर्ल्ड में मशहूर खुशी ने कहा कि वह करीना कपूर खान की तरह बनना चाहती हैंजिन्‍होंने वुमनहुड के हर पहलू को एक अनुभवी की तरह अपनाया है 

बेहतर वेतन, मतदान के अधिकार और काम के कम घंटों की मांग जैसे मौलिक अधिकारों के लिए प्रदर्शन करने से लेकर शक्तिशाली महिलाओं एवं उनके अलग-अलग अवतारों का जश्न मनाने तक, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का स्वरूप हरा गुजरते वक्‍त के साथ लगातार विकसित हो रहा है। प्रमुख देसी शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो एप एमएक्स टकाटक आधुनिक भारतीय महिलाओं को सम्‍मान दे रहा है। इस प्‍लेटफॉर्म ने #MyWowWoman चैलेंज की शुरुआत की है। यह चैलेंज महिला द्वारा उसकी पूरी जिंदगी में निभाई जाने वाली विभिन्‍न भूमिकाओं को सलाम करता है जो अपना सर्वश्रेष्‍ठ जीवन जीने की कोशिश करती है।

 


ऐसी ही एक महिला है जिसने समाज में व्याप्त सभी पूर्वाग्रहों को तोड़ने की कोशिश की और शादी के बाद भी शोहरत पाने के अपने सपने को साकार किया, एक युवा मां के तौर पर अपनी प्रेग्‍नेंसी की यात्रा के अनुभव को वीडियो के जरिए सबके सामने पेश किया, वह कोई और नहीं बल्कि डिजिटल इंफ्‍लुएंसर खुशी पंजाबन हैं।

 

खुशी पंजाबन एक मॉडलअभिनेत्रीपत्नी और मां हैं। वो खुशी चौधरी के नाम से मशहूर हैं। समाज को महिला के विभिन्‍न अवतारों की प्रशंसा क्‍यों करनी चाहिए, यह बताने के लिए खुशी एक बेहतरीन मिसाल हैं। खुशी वैसी महिला नहीं हैंजिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए समझौता कियाबल्कि उन्होंने अपने जीवन की सभी भूमिकाओं को बखूबी निभाया और इसके लिए वह करीना कपूर खान का शुक्रिया अदा करती हैं। इंफ्‍लुएंसर खुशी का कहना है कि अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनके भीतर आत्‍मविश्‍वास जगाने में मदद की कि वह सब कुछ कर सकती हैं! यह वाकई में एक प्रेरित करने वाली कहानी है।

इसके बारे में बताते हुए खुशी पंजाबन ने कहा हमें हमेशा यह बताया जाता है कि महिला को वैसा ही होना चाहिए जैसा कि समाज उसे देखना चाहता है लेकिन मुझे लगता है कि उसे वैसा होना चाहिए जो वह चाहती है। हम सभी उन महिलाओं को जानते हैं जो पढ़ाई के लिए नहीं जाती जिन्‍हें शादी के बाद उन्हें उनके सपनों को पूरा करने की अनुमति नहीं होती लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने मेरी राह में सामने आई चुनौतियों के बाद भी हार नहीं मानी।'

वह बताती हैं, “मैंने शादी की और हाल ही में मैं मां बनी हूं। लेकिन मैं अपने सभी सपनों को पूरा करने के साथ ही अपनी जिंदगी भरपूर जी रही हूं। मैं इसके लिए वास्तव में करीना कपूर खान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने एक शानदार मिसाल कायम की। वह सभी कामों में शानदार हैं और इसे लेकर पूरी तरह कंपोज्‍ड हैं। मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिलती है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर होना पूरी दुनिया को यह बताने का अद्भुत तरीका है कि किसी महिला को शादी के बाद अपनी जिंदगी में रुकना नहीं चाहिए और एमएक्‍स टकाटक से जुड़ने के बाद मेरी इस धारणा को और मजबूती मिली है। इस प्लेटफॉर्म पर कोई कमजोर नहीं हैहम सभी का सम्मान किया जाता है और हमारे साथ बराबरी का बर्ताव होता है।'

इस साल महिला दिवस पर #MyWowWoman चैलेंज से जुड़ें क्योंकि एमएक्‍स टकाटक  उन महिलाओं की ताकत को बढ़ावा देता है जो अपनी जिंदगी को भरपूर जी रही हैं। एमएक्‍स टकाटक उन सभी को सलाम करता है! 

No comments