Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दो दशक के ज्यादा लंबे सफर के साथ पीवीआर ने अपना पहला मल्टीप्लेक्स पीवीआर साकेत (तत्कालीन अनुपम) नए अवतार में पुनः खोला

नई दिल्ली, 30 सितंबर, 2021भारत में सबसे बड़ी एवं सर्वाधिक प्रीमियम फिल्म एक्जि़बिशन कंपनीपीवीआर लिमिटेड ने आज अपनी फ्लैगशिप मल्टीप्लेक्स प्रॉपर्टी पीवीआर साकेत (तत्कालीन अनुपम) को पुनः खोलने की घोषणा की है। यह प्रॉपर्टी कम्युनिटी सेंटरसाकेत में स्थित है।

इसके पुनः खुलने के साथ दिल्ली की प्रतिष्ठित हस्तियों के लिए बहुप्रतीक्षित जेम्स बॉन्ड मूवी नो टाईम टू डाई’ की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। जेम्स बॉन्ड की 25वीं मूवीजो 6 सालों के विराम के बाद आई हैयह डेनियल क्रेग की पाँचवीं मूवी है और इसमें जेम्स बॉन्ड के रूप में वो अंतिम बार आए हैं। 

भारत के पहले मल्टीप्लेक्स के रूप मेंपीवीआर साकेत (तत्कालीन अनुपम) अपने युग में आधुनिक सिनेमा थिएटी की प्रतिमा रहा है और इसे दो दशकों तक दर्शकों का अपार स्नेह मिला है। जब पीवीआर ने 1997 में भारत में मल्टीप्लेक्स के कॉन्सेप्ट की शुरुआत कीउस समय यह भारतीयों की मौलिक समझ’ और मूवी के प्रति उनके प्रेम में समाहित था। यद्यपि एक तरफ एक पीढ़ी पूरी दुनिया घूम चुकी थी और सर्वश्रेष्ठ सिनेमा का आनंद ले रही थीतो दूसरी तरफएक और पीढ़ी को इंटरनेट के कारण सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल सिनेमा देखने को मिल रहा था। पीवीआर ने मूवीप्रेमियों की इस बढ़ती हुई अपेक्षा को पूरा किया और उनके भरोसे के साथ उड़ान भरने वाला यह पहला मनोरंजन केंद्र बन गया। 

इसके लॉन्च के साथ ही राजधानी दिल्ली में रातोंरात सिनेमा के लिए कभी न मिटने वाली भूख पैदा हो गई। मल्टीप्लेक्स ने बीमार फिल्म उद्योग का पुनरोत्थान कर दिया और उपभोक्ताओं को शो के विभिन्न समयों पर मूवी देखने का विकल्पविश्वस्तरीय वातावरणअत्याधुनिक टेक्नॉलॉजीभव्य आरामशानदार रिफ्रेशमेंटअव्वल दर्जे की हॉस्पिटलिटीस्वच्छ व सुरक्षित वातावरण प्रदान कियाजिसके कारण उन्हें बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजन मिला। इसलिए दर्शक वापस सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए आएदर्शकों की संख्या व टिकट के मूल्य में सुधार हुआ और फिल्म उद्योग के लिए राजस्व बढ़ा।

ब्रांड की विरासत की सराहना करते हुएश्री अजय बिजलीचेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टरपीवीआर लिमिटेड ने कहा, ‘‘नए अनुभव एवं अभिनवताओं का निर्माण पीवीआर के डीएनए में हैजो हमारे हर प्रयास द्वारा प्रदर्शित हुआ है। हमारी विरासतपूर्ण प्रॉपर्टी का दर्शकों के लिए दोबारा खुलना एक गर्व का क्षण है। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पीवीआर साकेत हमारे दिल से जुड़ा है क्योंकि यह भारत में हमारा पहला मल्टीप्लेक्स थाजहां से इस नवजात उद्योग में हमने अपनी सीख व कौशल प्राप्त किए। यहां से मूवी एक्जि़बिशन के क्षेत्र में पीवीआर का सफर शुरू हुआ। हमने अपनी संपूर्ण प्रॉपर्टी को अल्ट्रा-मॉडर्न विशेषताओं द्वारा मजबूत किया हैताकि आज के परिपक्व दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके। सिनेमा आउट-ऑफ-होम एंटरटेनमेंट का सबसे सस्ता रूप है और यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है। हम आज भी अपने प्रशंसकों को मूवी देखने का उत्तम अनुभव प्रदान कर रहे हैं।

मूवीप्रेमियों के मन में दबी हुई भारी मांग के साथहम अपने स्वच्छ व सुरक्षित सिनेमा में उनका स्वागत करने और मूवी देखने जाने की उनकी आदत को पुनः स्थापित करने के लिए उनका भरोसा फिर से स्थापित करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कोरोना महामारी के असर को हमारे दिमाग से निकलने में समय लगेगालेकिन हमें उम्मीद है कि 2021 दर्शकों के लिए बड़े पर्दे के मनोरंजन का वैभव वापस लेकर आएगा। वो लंबे समय से अपने घर पर मनोरंजन प्राप्त कर रहे हैं और इस अनुभव से वंचित हैं। पीवीआर साकेत अपनी पिछली प्रतिष्ठा को फिर से जीवंत कर अपने गतिमान एवं खुशनुमा वातावरण के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा। अपनी छोटी सी शुरुआत की ओर जब हम देखते हैंतो भारत में ब्रांड की पहुंच मजबूत करने के लिए कठोर परिश्रम करने के लिए पीवीआर परिवार की पीठ थपथपाते हैं। हम अपने प्रशंसकों के आभारी हैंजिन्होंने विकसित होती रुचि व रूझान को पूरा करने में नए मानक स्थापित करने के लिए हमें प्रेरित व सहयोग किया।’’

मल्टीप्लेक्स व्यवसायसिनेमा एक्जि़बिशन उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह रोजगार के सृजन में भारी योगदान देता हैजो 1000 लोगों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण देता है एवं उनके जीवन स्तर में सुधार करता है। भारतीय सिनेमा में आई सबसे बड़ी क्रांति के साथ आज मल्टीप्लेक्स भारत के बड़े शहरों में काफी वृद्धि तथा बढ़ते शहरीकरण एवं बढ़ती आय के साथ छोटे शहरों में काफी विस्तार कर चुके हैं।

नव निर्मित मल्टीप्लेक्स का उद्देश्य देश की राजधानी में मूवीप्रेमियों को मूवी देखने का सबसे खास अनुभव प्रदान करना है। यह मल्टीप्लेक्स बेहतर ऑडिटोरियमखूबसूरत फोयरज्यादा क्रियाशील कंसेशनल एरियासाफ-सुथरे वॉशरूम्स के साथ आधुनिक मल्टीप्लेक्स के मानकों के अनुरूप पुनः डिज़ाईन किया गया है। बदलते समय के अनुरूपपीवीआर साकेत को सेगमेंट की सर्वश्रेष्ठ इन-सिनेमा टेक्नॉलॉजी के साथ तैयार किया गया हैयह दिल्लीवासियों को मूवी देखने का दिलचस्प अनुभव प्रदान करती है। मुख्य फोयर के क्षेत्र की खूबसूरती अद्वितीय थीम की लीगेसी वॉल’ बढ़ाती हैजो पीवीआर साकेत खुलने के बाद से यहां पर दिखाई गई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का चित्रण करने के लिए बनाई गई है। मुख्य फोयर की सीलिंग और वॉल पर विशाल व लगातार चलने वाली एलईडी स्क्रीन पीवीआर में आने वाले प्रशंसकों को डाइनामिक और यादगार मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करती है। इस प्रॉपर्टी में सीढि़योंमुख्य फोयर एवं अन्य क्षेत्रों में अनेक फ्रेम का कस्टम आर्ट डेको आर्टवर्क हैजो पुर्नजागरण’ की थीम से प्रेरित है। यह भारतीय सिनेमा और हॉलिवुड के महान अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों का चित्रण करता है।

इस लॉन्च के साथ पीवीआर सिनेमा ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी पहुंच को 35 प्रॉपर्टी में 155 स्क्रीन और उत्तर भारत की 60 प्रॉपर्टी में 265 स्क्रीन के साथ पुनः स्थापित किया है।

पीवीआर साकेत में 4-स्क्रीन के सिनेमा थिएटर अनुभव के साथ बेहतरीन इंटीरियर और अंतर्राष्ट्रीय डिज़ाइन पैटर्न है। यह 745 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आधुनिक व प्रीमियम इंटीरियर में डिज़ाइन किया गया है। इसके सबसे बड़े ऑडिटोरियम में 302 दर्शक बैठ सकते हैं और सबसे छोटे ऑडिटोरियम में 93 दर्शक बैठ सकते हैं। सभी ऑडिटोरियम में ज्यादा चौड़ाई और ज्यादा लेगरूम के साथ सीटिंग की व्यवस्था की गई हैताकि मूवी देखने का आरामदायक अनुभव मिले। लेदरेट अपहोल्स्टरीयूएसबी चार्जरडाईन-इन की सुविधा के लिए स्विवेल टेबल और संपूर्ण आराम के लिए रिक्लाईनिंग मोटर मैकेनिज़्म के साथ उच्च क्वालिटी एवं आधुनिक डिज़ाइन के रिक्लाईनर प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं। इन ऑडिटोरियम्स में क्रिस्टी 4के प्रोजेक्टर हैंजो अल्ट्रा-हाई रिज़ॉल्यूशनसबसे क्लीनसबसे शार्प एवं सबसे ब्राईट इमेज प्रदान करते हैं। इन ऑडी में हार्कनेस की क्लारस एवं पर्लक्स स्क्रीन लगी हैंजो दुनिया की एक प्रमुख स्क्रीन टेक्नॉलॉजी कंपनी है। जहां क्लारस स्क्रीन व्यंईंग के ज्यादा रोचक और आकर्षक अनुभव के लिए ज्यादा गहरा 3डी कंटेंट निर्मित करती हैंवहीं पर्लक्स स्क्रीन शानदार ब्राईटनेसअल्ट्रा-वाईड व्यूईंग एंगलबेहतर यूनिफॉर्मिटी एवं बेहतर कलर के साथ श्रेष्ठ प्रेज़ेंटेशन क्वालिटी प्रदान करती हैं। सराउंड साउंड के अतुलनीय अनुभव के लिए इस प्रॉपर्टी में एडवांस्ड इमर्सिव इन-थियेट्रिकल टेक्नॉलॉजिकल समाधानजैसे प्रो-रिबन एचएफ के साथ डॉल्बी एटमॉस साउंड हैं। यह कॉम्बिनेशन हाई वॉल्यूम लेवल पर भी बेहतरीन इंटैलिजिबिलिटी एवं बिना किसी डिस्टॉर्शन के क्रिस्टल-क्लियरहाई-डेफिनिशन इमर्सिव ऑडियो प्रदान करता है।

खाने के शौकीनों को स्वाद का अद्वितीय अनुभव देने के लिए पीवीआर साकेत के शेफ्स ने मूवी के पारंपरिक स्नैक की जगह आधुनिक क्विज़ीन प्रस्तुत किया है। सिनेमा के आम व्यंजनों के अलावादो मंजिलों पर फैले आइलैंड शो किचन ग्राहकों को रोलिंग पिज़्ज़ा या पास्ता और पैन सियरिंग व्यंजनों के साथ ग्राहकों को विशेषज्ञों द्वारा निर्मित खास व्यंजन प्रस्तुत करते हैं। हंसते-बोलते रहने वालों में लिए यहां पर स्टीम्ड एडामाम हैवहीं चाईनीज़ प्रेमियों के लिए डिम सम है। हैंड प्रेस्ड बर्गर इस अनुभव को और ज्यादा खास बना देते हैंजो भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्वाद के मिश्रण से प्रेरित हैं। इसके अलावा क्योरेटेड इंटरनेशनल मील बाउल्स भी हैं।

पीवीआर राज्यों व केंद्रशासित प्रांतों की अनुमति से हाल ही में चरणबद्ध रूप से दोबारा खुलना शुरू हुआ है। यहां पर 100 प्रतिशत स्टाफ वैक्सीनेटेड है। पीवीआर में सूचना व प्रसारण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप हाईज़ीनसोशल डिस्टैंसिंग एवं अन्य एसओपी के कठोर प्रोटोकॉल्स का पालन होता है। ई-वॉलेट्स द्वारा डिजिटल भुगतान के अलावामूवी टिकटिंग को भी पेपरलेस कर दिया गया है। क्यूआर कोड्स को स्कैन करके ग्राहक अपने फोन द्वार सिनेमा में प्रवेश कर सकते हैं। आप कतार में लगने और कन्सेशन काउंटर पर वेटिंग टाईम से बचने के लिए पीवीआर ऐप से मील्स प्रि-बुक कर सकते हैं। स्पर्श में आने वाली अधिकांश सतहों पर एंटी-माईक्रोबियल फिल्म की कोटिंग और हॉस्पिटल-ग्रेड के वायरुसाईड से हर टचप्वाईंट का हर घंटे डिसइन्फेक्शनसभी फूड पैकेजिंग को स्टरलाईज़ करने के लिए यूवी कैबिनट का इस्तेमाल यहां के मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल्स में शामिल हैंजिनका पालन किया जाता है।

इस मल्टीप्लेक्स प्रॉपर्टी की शुरुआत 1997 में की गई और अब इसे विरासत रखने वाली प्रॉपर्टीज़ में से एक के रूप में रेनोवेट किया गया हैजो पीवीआर के सफर का प्रदर्शन कर दिल्ली के युवाओं को आकर्षित करती है। शहर में विकसित होते दिल्लीवासियों के साथ पीवीआर साकेत दर्शकों को उनकी यादों में वापस ले जाएगा और उन्हें उस जगह की याद दिलाएगाजहां से उन्हें मूवी से प्यार हुआ था।

इस शुरुआत के साथ पीवीआर वित्तवर्ष 2021-22 में 72 शहरों (भारत व श्रीलंका) में 177 प्रॉपर्टीज़ में 849 स्क्रींस के साथ अपनी वृद्धि की गति को मजबूत कर रहा है।

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement