Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अत्याधुनिक एवं विश्व स्तरीय मीनाक्षी साउंड सेंटर ने दिल्ली में रखा कदम

भारत की 140 करोड़ की आबादी में 7 प्रतिशत लोग किसी न किसी तरह की सुनने की समस्या का सामना कर रहे हैं। जबकि यहां हियरिंग केयर से जुड़े बहुत सीमित संसाधन हैं और इन तक लोगों की पहुंच बहुत कम है। इस अंतर को कम करने के लिए आज एपीएसी के रीजनल प्रेसिडेंट श्री ओलिवियर च्यूपिन, वाइडेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री अविनाश पवार और पूर्व क्रिकेटर व साउंड पार्टनर पद्मश्री श्री सैयद किरमानी ने हियरिंग एड उद्योग जगत की नामी हस्ती व मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर्स श्रीमती मीनाक्षी वढेरा व श्री संजीव वढेरा के साथ मिलकर अपनी तरह के अनूठे मीनाक्षी साउंड सेंटर का उद्घाटन किया।  

इस मौके पर श्री च्यूपिन ने कहा, ‘भारत में हियरिंग एड उद्योग में प्रचुर क्षमता है, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं हियरिंग हेल्थकेयर तक पहुंच बहुत कम है। वाइडेक्स के विश्व स्तरीय उत्पाद अब दिल्ली में अत्याधुनिक एवं पेशेवर मीनाक्षी साउंड सेंटर के माध्यम से ऐसे लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे।’

श्री अविनाश पवार ने कहा, ‘मीनाक्षी साउंड सेंटर हर जनरेशन की हियरिंग जरूरतों के लिए विश्व स्तरीय एवं प्रीमियम सेंटर है। यहां पूरी तरह से सुसज्जित साउंड एक्सपीरियंस स्टेशन और एक्सेसरीज लाउंज है, जिससे स्पष्ट आवाज और एडवांस्ड कनेक्टिविटी का अनुभव करते हैं। वाइडेक्स इंडिया देशभर में टियर 1 और टियर 2 शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करनी रहेगी, जिससे हियरिंग हेल्थकेयर के मामले में इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं पहुंच को बढ़ाया जा सके।’

इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी वढेरा और श्री संजीव वढेरा ने कहा, ‘साउंड सेंटर बनाने के पीछे मुख्य विचार अत्याधुनिक एवं विश्व स्तरीय हियरिंग केयर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना था, जिससे दिल्ली में सुनने में परेशानी का सामना कर रहे लोगों के लिए हियरिंग मैनेजमेंट एवं सर्विसेज को बेहतर किया जा सके। इस अवधारणा को साकार करने के लिए वाइडेक्स इंडिया के साथ गठजोड़ की हमें खुशी है।’

उत्तर भारत में 25 क्लीनिक्स और 40 से ज्यादा ऑडियोलॉजिस्ट की प्रोफेशनल टीम के साथ मीनाक्षी साउंड सेंटर हियरिंग केयर इंडस्ट्री में अग्रणी नाम है। इसका स्पष्ट लक्ष्य नवीनतम टेक्नोलॉजी एवं प्रोफेशनल सपोर्ट के साथ सुनने व संतुलन बनाने में समस्या का सामना कर रहे लोगों को वन स्टॉप सॉल्यूशन देना है। मीनाक्षी साउंड सेंटर अत्याधुनिक जांच सुविधाओं व प्रोफेशनल सर्विसेज से लैस सेंटर है। यहां बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुविधा है। 

साउंड पार्टनर पद्मश्री सैयद किरमानी वाइडेक्स हियरिंग एड का स्वयं भी प्रयोग करते हैं और इनकी बेहतरीन साउंड क्वालिटी के कारण इसके मुरीद हैं। वह भी मीनाक्षी साउंड सेंटर के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने वाइडेक्स मूमेंट के ‘जीरो डिले प्रोसेसिंग’ की विशेष तौर पर सराहना की। यह सर्वाधिक एडवांस्ड हियरिंग एड है, जो पूरी तरह से प्राकृतिक आवाज का अनुभव देता है। 

नए साउंड सेंटर में हियरिंग से संबंधित लोगों की समस्या के लिए पर्सनलाइज्ड एंड-टु-एंड सॉल्यूशन मिलेगा। यहां जांच से लेकर हियरिंग एड देने और स्पीच थेरेपी कराने तक की व्यवस्था है। यहां सबकी जरूरत के अनुसार समाधान दिया जाता है।

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement