Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जे जस्ट म्यूजिक के 'माशूका' में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह; देखें गाने का लेटेस्ट मोशन पोस्टर

जेजस्ट म्यूजिक ने की बहुप्रतीक्षित 'माशूका' की घोषणा, रकुल प्रीत सिंह की मुख्य भूमिका वाला सॉन्ग हीग 26 जुलाई को रिलीज 

जैकी भगनानी जे जस्ट म्यूजिक के 'माशूका' के साथ एक और ब्लॉकबस्टर नंबर देने के लिए तैयार हैं। इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। इस गाने को के सुपर टैलेंटेड लॉट असीस  कौर, आदित्य अयंगर और देवांशु शर्मा उर्फ वायरस ने गाया हैं । वहीं इसका निर्देशन चरित देसाई का हैं।

हाल ही में जेजस्ट म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर गॉर्जियस रकुल प्रीत सिंह का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और 26, 27 जुलाई और 1 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में गाने की रिलीज डेट्स का एलान किया।

https://www.instagram.com/reel/CgV9I2LqXqu/?igshid=YmMyMTA2M2Y= 

इस मोशन पोस्टर में रकुल एक शानदार, पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिन्हें दर्शकों की खूब तारीफ मिल रहीं है।

जे जस्ट म्यूजिक 'पहली मुलाकत' और 'अल्लाह वे' जैसे गाने बनाने के लिए मशहूर है। लेबल में कुछ आइकोनिक सिंगल भी शामिल हैं, जिनमें टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वंदे मातरम', आलिया भट्ट के साथ 'प्रादा' और 'मुस्कुराएगा इंडिया' जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, जैसे कुछ स्टार्स शामिल हैं।

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement