Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आज कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया,रफ़ी मार्ग पर लेखक उजाला सिंह जी का श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया था

जिसमें पश्चिम दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह जी , उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी जी,पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर,पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ,सतीश उपाध्याय,अनुज अट्टरे ,जगदीश यादव व कई नेता शामिल हुए ।

इस मौक़े पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह जी ने बोला की उजाला सिंह जी बहुत ही नेक इंसान थे उन्होंने 11 किताबें लिखी है मोदी जी , रामायण पर , गुरु गोबिंद सिंह जी पर व अन्य कई किताबें लिखी है मैं उनको नमन करता हूँ वो हमेशा हमारे दिल में सदा रहेंगे 

इसी के साथ मनोज तिवारी जी ने बताया कि उजाला सिंह जी भी समाजसेवा करते थे जो बच्चों को बिना पैसे लिए मुफ़्त में पढ़ाते थे वह एक सच्चे इंसान थे ।

इस मौक़े पर पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल जी ने सबका धन्यवाद किया 

इस मौक़े पर उनके पुत्र प्रवीण चौधरी , अनिल चौधरी , सुभाष मलिक (बॉबी ), पौत्र शुभम मलिक व पूरा परिवार शामिल हुआ

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement