अभिनेत्री अलंकृता सहाय ने बप्पा के विसर्जन पर लोगों की दुखी न होने की सलाह दी!! - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Popular Posts

Breaking News

latest

अभिनेत्री अलंकृता सहाय ने बप्पा के विसर्जन पर लोगों की दुखी न होने की सलाह दी!!

गणेश चतुर्थी का दस दिन का त्योहार अब खत्म होने को है, और अब बप्पा के विसर्जन का समय आ गया है। यहां लोगों को बप्पा के जाने का गम भी होता है, ...

गणेश चतुर्थी का दस दिन का त्योहार अब खत्म होने को है, और अब बप्पा के विसर्जन का समय आ गया है। यहां लोगों को बप्पा के जाने का गम भी होता है, लेकिन वे अगले साल वापस आएंगे इस बात की खुशी भी होती है।

अभिनेत्री अलंकृता सहाय भी गणेश चतुर्थी का त्योहार खूब मनाती हैं। "मिस इंडिया अर्थ" अलंकृता सहाय जो कि "लव पर स्क्वेयर फुट" और "नमस्ते इंग्लैंड" जैसी फिल्मों में काम करके ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हुई हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, उन्होंने कभी भी अपने आपको धर्म और अध्यात्मिकता से दूर नहीं किया है, यह अभिनेत्री जो कि गणपति बप्पा और भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त रही हैं। उन्होंने इस साल के गणेश विसर्जन के बारे में बताया की,

"जितना हम सभी चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को लाने के लिए उत्साहित होते हैं, उन्हें विदाई देते समय हम उतने ही भावुक हो जाते हैं। मुझे लगता है, यह अनुचित है क्योंकि बप्पा को हमारा दुखी होना पसंद नहीं होगा। वह हमेशा चाहते हैं कि उनके लोग दुखी न रहें और खुश, समृद्ध और अच्छे इंसान बने। इसलिए, मैं यह सुनिश्चित करने जा रही हूं कि विसर्जन के दौरान मेरा उत्साह शुरुआत की तुलना में और भी बहुत अधिक हो। हमे इस दिन दुखी होने की जगह हकरात्मक बाजू को देखना चाहिए। मेरे शुभचिंतकों की, प्रशंसकों को और अन्य सभी को गणेश उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

काम के मामले में बात करें तो अलंकृता सहाय आगे कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देने वाली हैं। आगे वह साउथ की एक फिल्म में साउथ के सुपरस्टार के साथ भी नजर आने वाली हैं। 

No comments