सिंधु समाज दिल्ली 16 जुलाई से भगवान झूलेलाल का चालीहा कार्यक्रम मनाएगा - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Popular Posts

Breaking News

latest

सिंधु समाज दिल्ली 16 जुलाई से भगवान झूलेलाल का चालीहा कार्यक्रम मनाएगा

सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) 16 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक पुराना राजेंद्र नगर, दिल्ली में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान श्री झूलेलाल जी की आर...

सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) 16 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक पुराना राजेंद्र नगर, दिल्ली में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान श्री झूलेलाल जी की आराधना में 40 दिनों तक चलने वाले चालीहा कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इसकी जानकारी सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दिया उन्होंने आगे कहा 16 जुलाई 2025 से रोजाना शाम 7 बजे से 8 बजे तक सिंधु भवन के झूलेलाल मंदिर में भक्तजन भगवान झूलेलाल जी की आराधना करेंगे। 

इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महासचिव श्री नरेश कुमार बेलानी ने पत्रकारों को बताया 16 जुलाई 2025 को भगवान झूलेलाल जी का चालीहा कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती बांसुरी स्वराज सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होने की संभावना है। श्री नरेश कुमार बेलानी ने पत्रकारों को आगे बताया इस कार्यक्रम में हमने क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती बांसुरी स्वराज सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी को भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा 40 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भगवान झूलेलाल जी के दर्शन करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के कई सांसदों, विधायकों, निगम पार्षदों सहित सरकारी अधिकरियों ने अपने आने की स्वीकृति प्रदान किया है।

इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के सलाहकार एवं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने पत्रकारों को बताया भगवान झूलेलाल जी जो वरुण देवता के अवतार और सिंधी समाज के ईस्ट देवता हैं इन्होंने सिंध प्रांत जो अब पाकिस्तान में है वहां के रहने वाले हिन्दू सिंधियां की मुस्लिम शासकों रक्षा किया था इसलिए दुनिया के प्रत्येक सिंधी इनकी अवतार दिवस पर 40 दिनों तक आराधना करता है।

इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के उपाध्यक्ष श्री हरीश ककवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोक डीप चंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल पी रामचांदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश तेवानी, अतिरिक्त महासचिव डॉक्टर जगदीश भाटिया, कार्यकारणीय सदस्य श्री मनोहर लाल रंगवानी सहित आरबीएल बैंक लिमिटेड शंकर रोड ब्रांच के गुरजीत सिंह (ब्रांच मैनेजर), आशीष राणा (डिप्टी ब्रांच मैनेजर), रवि राजहंस (रिलेशनशिप मैनेजर), जयंत असनानी (क्षेत्रीय मैनेजर TASC), राहुल झा (रिलेशनशिप मैनेजर), अश्मीत सिंह (रिलेशनशिप मैनेजर) एवं गीता पाहुजा, गीता खंडेलवाल, पूजा पत्नी, मंजू बंसल, डॉली महुआ  सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

No comments