Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

क्या स्टार प्लस शो ‘माना के हम यार नहीं’ में दिखेगी ‘हीरो हिंदुस्तानी’ की झलक?

स्टार प्लस अपना नया ड्रामा ‘माना के हम यार नहीं’ लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी कहानी एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज पर आधारित अनोखे रिश्ते को सामने लाती है। इस शो में मंजीत सिंह कृष्णा का किरदार निभा रहे हैं और दिव्या पाटिल खुशी की भूमिका में हैं, जहां दोनों की दुनिया अनोखे तरीके से मिल जाती हैं। खुशी की कहानी मजबूती, जिम्मेदारी और एक बेटी के संघर्ष को दिखाती है जो अपने पिता का सहारा बनने की कोशिश कर रही है। वहीं कृष्णा को ऐसे इंसान के रूप में दिखाया गया है जो हर परिस्थिति में ढल सकता है, आकर्षक है और किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाता है। अब असली सवाल जो लोगों के बीच गूंज रहा है, वो ये है कि क्या ये शो बॉलीवुड फिल्म ‘हीरो हिंदुस्तानी’ पर आधारित है?

फिल्म हीरो हिंदुस्तानी में रोमि का किरदार “जुगाड़ू” कहलाता है, जो पैसों के मामले में बेहद चालाक और स्ट्रीट-स्मार्ट है। नियम तोड़ने की उसकी आदत और सिर्फ़ पैसों के लिए निक्की का दूल्हा बनने की उसकी हामी ही फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा थी। ठीक उसी तरह माना के हम यार नहीं में कृष्णा के किरदार में भी वही चार्म और चालाकी झलकती है। कभी डॉक्टर, कभी पुलिसवाले और अब खुशी के कॉन्ट्रैक्ट मैरिज वाले दूल्हे के रूप में, कृष्णा भी अपनी समझदारी और चार्म का इस्तेमाल करके हर हालात को संभालता हुआ नजर आता है।

यही बड़ी समानता अब सबके बीच चर्चा का विषय बनी है। क्या कृष्णा और खुशी की कॉन्ट्रैक्ट मैरेज भी रोमि और निक्की के अलग तरह के रिश्ते जैसी होगी? क्या यह रिश्ता सिर्फ़ एक कॉन्ट्रैक्ट तक ही रहेगा या फिर किस्मत उनकी कहानी को और गहरा और सच्चा बना देगी?

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement