Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जगन्नाथ निवानगुनेे ने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

एण्डटीवी के ‘एक महानायक, डाॅ. बी.आर. आम्बेडकर‘ में रामजी मालोजी सकपाल की भूमिका निभा रहे जगन्नाथ निवानगुने ने पुणे में अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस जश्न के बारे में बताते हुए जगन्नाथ ने कहा, ‘‘सच कहूं, तो जन्मदिन स्वाभाविक रूप से अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका होते हैं। मैं अपने जन्मदिन पर दो महीने के बाद पुणे लौटा और पूरा दिन अपने प्रियजनों के साथ बिताया। मेरे परिवार के पास भी कई सरप्राइजेस और सेलीब्रेशंस थे और पूरा दिन बहुत अच्छी तरह बीता। 

हमने हमने कुछ अच्छा और घर का बना खाना खाया, गाने गाये और खूब डांस भी किया। एक महानायक डाॅ. बी.आर. आम्बेडकर के कलाकारों एवं क्रू के सदस्यों ने भी वीडियो काॅल्स और मेसैजेस के जरिये वर्चुअली मुझे बधाईयां दीं। मुझे सोशल मीडिया पेजेस पर फैन्स के भी कई काॅल्स और मेसैजेस मिले। इस शो में भीमराव के पिता रामजी की भूमिका के लिये मुझे जो प्यार और सराहना मिल रही है, वह बेमिसाल है। यह शो और रामजी का किरदार मेरे कॅरियर के लिये बहुत महत्वपूर्ण रहा है। 

अपने लाॅन्च के बाद से ही इस शो ने एक नया मापदंड स्थापित किया है और अपनी कहानी एवं किरदारों के लिये इसे बहुत तारीफ मिली है।’’ एक महानायक डाॅ. बी.आर. आम्बेडकर हिन्दी के सामान्य मनोरंजन चैनल के क्षेत्र में बाबासाहब की अनकही दास्तां है। स्मृति सुशीलकुमार शिंदे के सोबो फिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो बाबासाहब और पाँच साल की छोटी उम्र से लेकर भारतीय संविधान का प्रमुख शिल्पकार बनने तक की उनकी यात्रा की एक प्रेरक कहानी बयां करता है। 

जगन्नाथ निवानगुने को एण्डटीवी के ‘एक महानायक डाॅ. बी.आर. आम्बेडकर‘ में रामजी मालोजी सकपाल की भूमिका में देखिये, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8ः30 बजे

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement