अनुराग बसु, राहुल मित्रा, बोमन ईरानी और हुमा कुरैशी ने ताशकंद फिल्मोत्सव में रेड कार्पेट पर किया वॉक - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अनुराग बसु, राहुल मित्रा, बोमन ईरानी और हुमा कुरैशी ने ताशकंद फिल्मोत्सव में रेड कार्पेट पर किया वॉक

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव ने एक भव्य समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ताशकंद फिल्म महोत्सव 'द सिल्क रोड पर्ल' का उद्झााटन...

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव ने एक भव्य समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ताशकंद फिल्म महोत्सव 'द सिल्क रोड पर्ल' का उद्झााटन किया। इस फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, राहुल मित्रा, बोमन ईरानी, ​​ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल रवैल, अनुराग बसु, हुमा कुरैशी, गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफरी, संजय गुप्ता, नीरज पाठक, दीपक तिजोरी, कुणाल कपूर, डिनो मोरिया, जसबीर जस्सी, रितु बेरी के अलावा हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय स्तर के चुनिंदा सितारों, जैसे— स्टीवन सीगल, तैमूर बिकमम्बेतोव, रॉब मिंकॉफ, जेरार्ड डेपर्डी आदि को सम्मानित किया गया। 

"शांति, ज्ञान और प्रगति" की थीम पर आधारित फिल्मोत्सव के इस संस्करण में भारत, इटली, रूस, मिस्र, अजरबैजान, बेलारूस, इज़राइल, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पोलैंड, ताजिकिस्तान और तुर्की सहित 15 देश भागीदारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा', अनुराग बसु की 'लूडो' और राहुल मित्रा की संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'तोरबाज', जिसे पड़ोसी मुल्क किर्गिस्तान में शूट किया गया था, इस फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की जाएंगी।


No comments