कलर्स के ‘ हुनरबाज़- देश की शान ’ की बेहद प्रतिभाशाली जज परिणीति चोपड़ा शो के प्रतियोगियों को निखारने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। टेलीव...
कलर्स के ‘हुनरबाज़- देश की शान’ की बेहद प्रतिभाशाली जज परिणीति चोपड़ा शो के प्रतियोगियों को निखारने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। टेलीविजन पर बड़े ही स्टाइल से अपनी पारी शुरू करने के बाद, परिणीति एक जज के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से ले रही हैं। उन्होंने न केवल मंच पर अद्भुत प्रस्तुतियों का मार्गदर्शन दिया है, बल्कि वे मंच के पीछे भी प्रतियोगियों की प्रगति पर पूरी नजर रखती हैं और उन्हें अपना सहयोग देती हैं ताकि जहाँ भी संभव हो, वह उनकी मदद कर सकें! उन्होंने हाल ही में प्रतियोगियों को रिहर्सल के दौरान सेट पर जाकर सरप्राइज दिया है।
प्रतियोगियों के साथ समय बिताने के अपने अनुभव के बारे में
उन्होंने कहा, “मैं कुछ दिनों से सोच रही थी कि पर्दे के
पीछे जाऊं और देखूं कि मेरे कंटेस्टेन्ट्स क्या कर रहे हैं और उन्हें
प्रैक्टिस करते देखूं। मैं केवल एक जज की भूमिका में नहीं रहना चाहती थी। सारे
कंटेस्टेन्ट्स और उनकी जिन्दगी में क्या चह रहा है, मुझे
इसकी वाकई फिक्र रहती है। मैं असल में चाहती हूँ कि वे कामयाब हों और मुझे इस शो
के जज से बढ़कर अपनी ड्यूटी निभानी चाहिये। आज मेरे पास कुछ खाली समय था, तो मैं रिहर्सल देखने सेट पर पहुँच गई। मैंने उनसे बात की और उनकी तकलीफों
और कठिनाइयों को समझने की कोशिश की और अपने तरीके से उनकी मदद करने की कोशिश की।
मुझे उम्मीद है कि इससे उनका मनोबल बढ़ा होगा और जब मैं शूटिंग के दिन उनसे
मिलूंगी, तब वे वाकई बेहतरीन परफॉर्म करेंगे।”
गाला में ‘बेहतरीन 14’ के परफॉर्मेंसेस को लेकर उनके रोमांच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने
कहा, “जब मैं उन कंटेस्टेन्ट्स को देखती हूँ, जिन्हें हमने ‘बेहतरीन 14’ के
लिये चुना है, तब मुझे वास्तव में गर्व होता है। मैं पहली
बार एक रियलिटी शो में इनसाइडर हूँ और देख रही हूँ कि वे कितना काम कर रहे हैं और
उन दो मिनटों के लिये कितनी कड़ी मेहनत करते है, जो उन्हें
जजेज और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिये मंच पर मिलते हैं। मुझे रियलिटी टीवी
की दुनिया काफी पसंद है और मुझे बड़ा गर्व है कि मैं ‘हुनरबाज़-
देश की शान’ जैसे शो का हिस्सा हूँ, जो
अपने कंटेस्टेन्ट्स की वाकई बहुत मदद करता है। इसने बेस्ट टैलेंट को चुना है और
यह कुल मिलाकर एक अच्छी क्वालिटी का शो बना है। मैं एक जज और दर्शक होने के नाते
भी इन लोगों और इनके हुनर को देखकर बहुत रोमांचित हूँ, क्योंकि
मेरा मानना है कि हमारे पास हुनर का उतना ही बेस्ट लाइन-अप है, जितना संभव हो सकता है।‘’
‘हुनरबाज़- देश की शान’ में ‘बेहतरीन 14’ का बेजोड़ हुनर देखने के लिये तैयार हो
जाइये, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर।
No comments