नोरा फतेही कलर्स के ‘हुनरबाज़-देश की शान’ में परिणीति के लिये लेकर आईं एक खास तोहफा - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Breaking News

नोरा फतेही कलर्स के ‘हुनरबाज़-देश की शान’ में परिणीति के लिये लेकर आईं एक खास तोहफा

कलर्स के ‘हुनरबाज़-देश की शान’ ने बेहद कम समय में ही एक से बढ़कर एक दमदार टैलेंट लाकर रियलिटी एंटरटेनमेंट की दुनिया में तूफान मचा दिया है। आग...

कलर्स के ‘हुनरबाज़-देश की शान’ ने बेहद कम समय में ही एक से बढ़कर एक दमदार टैलेंट लाकर रियलिटी एंटरटेनमेंट की दुनिया में तूफान मचा दिया है। आगामी वीकेंड एपिसोड में, इस शो में एक और धमाकेदार प्रतिभा का स्‍वागत होगा और वह हैं बॉलीवुड की डांसिंग क्‍वीन नोरा फतेही। नोरा इस शो में बतौर स्‍पेशल जज शिरकत करेंगी। इस शो में नोरा अपने साथ जज परिणीति चोपड़ा के लिये एक ऐसा खास तोहफा लेकर आई हैं, जिसने सभी लोगों को चौंका दिया है। 

करण जौहर ने परिणीति से वादा किया था कि इस शो के सफर के दौरान वह उनके‍ लिये एक आदर्श दूल्‍हा ढूंढेंगे। चूंकि, इस दिशा में उनकी अब तक की सारी कोशिशें बेकार साबित हुई हैं, इसलिये नोरा फतेही ने अपनी किस्‍मत आजमाने का फैसला किया। स्‍टेज पर एक स्‍टाइलिश एंट्री मारने के बाद, नोरा ने परिणीति को सरप्राइज दिया और उनका परिचय एक खास संभावित दूल्‍हे से करवाया। नोरा के साथ आने वाला यह संभावित दूल्‍हा कोई साधारण व्‍यक्ति नहीं है, बल्कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का हमशक्‍ल नजर आ रहा है। सैफ अली खान जैसे एक इंसान को अपने सामने खड़ा देखकर परिणीति चौंक गईं और उन्‍होंने बताया कि सैफ पिछले 20 सालों से उनके पसंदीदा ऐक्‍टर रहे हैं। अब चूंकि, बॉलीवुड के असली नवाब तो किसी और के हो चुके हैं, ऐसे में परिणीति के पास उनके जैसा दिखने वाले किसी इंसान से शादी करने का यह एक मौका है। क्‍या वह इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करेंगी और उन्‍हें आखिरकार इस शो में अपना मनचाहा दूल्‍हा मिलेगा?


जानने के लिये देखते रहिये ‘हुनरबाज़-देश की शान’, हर शनिवार और रविवार, रात 9 बजे

सिर्फ कलर्स पर!

No comments