Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फैलिसिटी थिएटर के नाटक रांग नंबर के प्रमोशन के लिए प्रेस कांफ्रेंस किया आयोजन

नई दिल्ली –  दिनांक 28 जून 2022 को कांस्टिट्युसन क्लब ऑफ इंडिया में फैलिसिटी थिएटर के नाटक रांग नंबर के प्रमोशन के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजन किया गया। इस नाटक का प्रदर्शन 2 और 3 जुलाई को कमानी सभागार मंडी हाउस दिल्ली में शाम 4 बजे और शाम 7 बजे है। दोनों दिन दो-दो शो है।इस नाटक में मुंबई और दिल्ली के शानदार अभिनेता जिसमें राकेश बेदी, डेल्नाज इरानी, किश्वर मर्चेंट, राहुल भूचर, श्वेता गुलाटी, एवं हरीश कोटवानी मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे।

नाटक के बारे में फेलिसिटी थिएटर के चेयरमैन डॉक्टर राहुल भूचर ने संवाददाताओं को बताया कि ये नाटक सशक्त कॉमेडी के जरिए समाज को पारिवारिक रिश्तों में प्यार और सामंजस्य बनाने का संदेश देता है। इस नाटक के अबतक 75 से अधिक शो हो चुके हैं और हर बार इस नाटक के सभी शो हाउसफुल गए हैं। इस नाटक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement