Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

31 जुलाई " तक टॉप ब्‍यूटी ब्रांड्स पर पाएं 60% तक की छूट

लिपस्टिक आसानी से महिलाओं के लुक्‍स को एक्‍स्‍ट्रा चमक प्रदान करती हैं, इसलिए ये हर महिला के बैग में रहने वाली एक अतिआवश्‍यक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट है। लिपस्टिक बहुत लोकप्रिय हैं इसमें कोई आश्‍चर्य की बात नहीं है, खासकर उन लोगों के बीच जो चीजों को आसान रखना पसंद करते हैं। तो, इस साल 29 जुलाई को मनाए जाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय लिपस्टिक डे पर, हम लिपस्टिक का एक सदी का जश्‍न मनाएंगे, जो वर्षों से सौंदर्य उत्‍पादों में सबसे आगे है।  

अमेजन ब्‍यूटी पर लिपस्टिक स्‍टोर 25 जुलाई से 31 जुलाई तक लाइव रहेगा। इस शॉपिंग इवेंट में अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू ब्रांड्स पर अभी तक न देखे गए डील्‍स और ऑफर्स देखने को मिलेंगे। जस्‍ट हर्ब्‍स, रेनी, लक्‍मे, माईग्‍लैम, एफएई ब्‍यूटी, सिम्‍पलीनाम, मेबलीन आदि जैसे अपने पसंदीदा ब्‍यूटी ब्रांड्स पर वर्चुअल ट्राई-ऑन ऑप्‍शन के साथ लिपस्टिक के चमकदार शेड्स और किफायती लिप और चीक टिंट्स, स्‍मगप्रूफ लिपस्टिक, लिप ग्‍लॉस, लिप स्‍क्रब आदि की विस्‍तृत श्रृंखला की खरीदारी आकर्षक ऑफर्स के साथ करें।

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement