Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Sunfeast YiPPee! ने अपने मसाला नूडल्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया WOW मसाला नामक नया वेरिएंट लॉन्च किया यह नया वेरिएंट रु. 10 (50 ग्राम) की आकर्षक कीमत पर एक मसालेदार फ्लेवर पेश करने का वादा करता है

ITC के अग्रणी इंस्टैंट नूडल्स एवं पास्ता ब्रांड Sunfeast YiPPee! ने एक नया वेरिएंट YiPPee! WOW मसाला नूडल्य लॉन्च करते हुए अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार किया है। यह नई स्वादिष्ट पेशकश सिर्फ 10 रुपए प्रति पैक (50 ग्राम) में उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर मसाला फ्लेवर देने का वादा करती है। 


YiPPee! ने यह महसूस किया कि उपभोक्ताओं को एक किफायती कीमत पर अच्छी क्वालिटी के मसालेदार नूडल्स की तलाश है। देश के सबसे पसंदीदा नूडल्स ब्रांड में से एक होने के नाते YiPPee! ने उपभोक्ताओं की इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए YiPPee! WOW मसाला तैयार किया है। यह नई पेशकश YiPPee! WOW मसाला सिर्फ 10 रुपए की प्रतिस्पर्धी कीमत पर मसालेदार और स्वादिष्ट होने का वादा करती है। 

इस लॉन्च के बारे में, श्री सुरेश चांद, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड – मार्केटिंग, स्नैक्स, नूडल्स एवं पास्ता, ITC Foods ने कहा, “हमारा प्रमुख मैजिक मसाला वेरिएंट अपने लॉन्च के बाद से हमारे बिजनेस को बढ़ाने वाला मुख्य प्रोडक्ट रहा है। अब YiPPee! WOW मसाला के जरिये हम इंस्टैंट नूडल्स के एक अलग और स्वादिष्ट फ्लेवर के साथ उपभोक्ताओं को खुश करना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस मसालेदार नूडल्स को पसंद किया जाएगा और उपभोक्तागण इसका भरपूर आनंद उठाएंगे।”  

YiPPee! WOW मसाला भारत के विभिन्न बाज़ारों में उपलब्ध है, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक, आसाम, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ शामिल है। यह सभी रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है और जल्द ही ई-कॉमर्स एवं क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलने लगेगा।
Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement