Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डायरेक्टर रूमी जाफरी ने किया खुलासा, साल 2021 में कमबैक करेंगी रिया चक्रवर्ती

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत केस में आए ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती साल 2021 से कमबैक करने वाली हैं। सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के करीबी दोस्त राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफरी का कहना है कि रिया के लिए ये साल काफी डरावना रहा। अब आने वाले नए साल की शुरुआत में वह जरूर वापसी करेंगी।

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में रूमी जाफरी ने कहा, “ये साल उनके (रिया) के लिए ट्रॉमेटिक रहा। हालांकि ये साल किसी के लिए भी अच्छा साबित नहीं हुआ। लेकिन उनके मामले में ये एक अन्य तरह का ट्रॉमा रहा। एक मिडिल क्लास परिवार से आने वाली लड़की को एक महीने जेल में रहना पड़ा? यह पूरी तरह से उसका मोरल तोड़ने वाली चीज थी। वैसे रिया नए साल की शुरुआत में कमबैक करने वाली हैं।”


बता दें कि रिया के जेल से आने के बाद रूमी जाफरी रिया से मिलने गए थे। उन्होंने रिया से कहा कि इंडस्ट्री खुले हाथों से उनका स्वागत करेगी। रुमी कहते हैं, “मैं उनसे हाल ही में मिला। उसने ज्यादा बात नहीं की। जो उसके साथ हुआ है, उसके बाद उस पर आरोप नहीं लगा सकते। आग लगने दो और राख हो जाने दो। मुझे पता है रिया को बहुत कहना होगा।”

गौरतलब हो कि 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। फिलहा, उनके मौत केस की जांच सीबीआई कर रही है। रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में रिया चक्रवर्ती को सात अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत देकर रिहा कर दिया था। तब हाईकोर्ट ने कहा था, “रिया ड्रग डीलर्स का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कथित रूप से अपने खरीदे हुए मादक पदार्थ को पैसे के लालच में किसी को नहीं दिया।”


Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement