Hot Posts

15/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

होली के अवसर पर एण्डटीवी पर ड्रामा और काॅमेडी के रंग

होली का त्यौहार बस आने ही वाला है और ऐसे में एण्डटीवी अपने साथ रंगों की सौगात लेकर आया है। चैनल के सारे शोज़ के आगे आने वाले एपिसोड्स में खुशियों के ये रंग बिखरने वाले हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आगामी एपिसोड में विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अपनी भाबियों के साथ होली खेलने का सपना देखते हैं। इतना ही नहीं सपने में एक-दूसरे के प्रसाद में भांग भी मिलाते हैं। वहीं, अनिता भाबी (नेहा पेंडसे) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) अपने पतियों का इम्तिहान लेती हैं। वे जानना चाहती हैं कि यदि उन पर कोई मुसीबत आयी तो वे उन्हें बचा पायेंगे या नहीं। इतने सारे हंगामे के बीच क्या विभूति जी और तिवारी जी अपनी भाबियों के साथ होली खेल पायेंगे और अपनी पत्नियों का इम्तिहान पास कर पायेंगे? भांग का यह शरारती रंग ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में भी चढ़ता नज़र आ रहा है। 

पूरा परिवार होली खेलने के बाद,फिल्म जाने की प्लानिंग करता है। साथ ही दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से भांग ना पीने का वादा भी करवा लेता है। लेकिन हप्पू तो ठहरे हप्पू भांग का नशा उन्हें अपना वादा तोड़ने पर मजबूर कर देता है। वह भांग तो पी लेता है लेकिन राजेश (कामना पाठक) और अपने बच्चों के गुस्से से बच नहीं पाता। वे सारे मिलकर इसका बदला लेने का प्लान बनाते हैं। जहां छेदी, हप्पू पर इल्जाम लगाता है कि उसने उसकी साली को छेड़ा है। क्या हप्पू अपनी बेगुनाही साबित कर पायेगा? और अपनी पत्नी, बच्चों का दिल जीत पायेगा? वहीं ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में सिंह परिवार जश्न में डूबा हुआ है। 

ऐसे माहौल में स्वाति (तन्वी डोगरा) और इंद्रेश (आशीष कादियान) के बीच भी प्यार का गुलाबी रंग चढ़ रहा है। जबकि देवेश (धीरज राज) रंग में भंग डालने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच देव लोक में महादेव, संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) और असुर रानी पाॅलोमी (सारा खान) की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं। क्या स्वाति और इंद्रेश का प्यार सारी परेशानियों को पार कर पायेगा? क्या संतोषी मां, महादेव की इस परीक्षा में सफल हो पायंेगी? इस रंगे-बिरंगे ट्रैक के बारे में आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘विभूति ने सपना देखा है कि वह अंगूरी भाबी के साथ होली खेल रहा है और वह उसे किसी भी कीमत पर पूरा करने की कोशिश करता है। 

उसने तिवारीजी के प्रसाद में भांग मिलाने की सोची है, ताकि वह सो जाये और विभूति इस मौके का फायदा उठाकर अंगूरी भाबी के साथ होली खेल ले।’’ कामना पाठक उर्फ राजेश कहती हैं, ‘‘पूरा परिवार होली खेलने के बाद फिल्म देखने जाना चाहता है, लेकिन हप्पू भांग पीकर सारी प्लानिंग खराब कर देते हैं। इसलिये, उनको सबक सिखाने के लिये राजेश एक प्लान बनाती है। 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हप्पू इसका सामना कैसे करते हैं। इस सीक्वेंस की शूटिंग करने में काफी मजा आया, क्योंकि हमें पूरी टीम के साथ रंगों से खेलने का मौका मिला।’’ तन्वी डोगरा यानी स्वाति कहती हैं, ‘‘होली का त्यौहार स्वाति और इंद्रेश को पास आने का मौका देता है। उन्हें अपने रिश्ते को और बेहतर बनाने अवसर मिलता है। लेकिन देवेश, स्वाति की ननद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर सबकुछ बिगाड़ने की कोशिश करता है। देवेश यह सब इसलिये करता है क्योंकि स्वाति की ननद उसे अपने ऊपर रंग डालने से रोकती है। देवेश और उनके प्यार के बीच की यह जंग देखने वाली होगी। रोमांस और ड्रामा के अलग-अलग रंगों के साथ इस सीक्वेंस को देखना मजेदार होने वाला है।’’

अनलिमिटेड मस्ती और ड्रामा देखिये, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ में रात 9 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर!

Αντιδράσεις:

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement